डीआरडीओ से एक और महिला वैज्ञानिक की छुट्टी
अरुणेश पठानिया
देहरादून। नियमों को ताक पर रख डीआरडीओ में हुई भर्ती के मामले में एक और महिला वैज्ञानिक पर गाज गिरी है। महिला वैज्ञानिक की दस वर्ष पुरानी नियुक्ति डीआरडीओ ने समाप्त कर दी है।
फर्जीवाड़े का खुलासा होने के बाद यह दूसरी वैज्ञानिक हैं जिसकी सेवाएं समाप्त की गई हैं। इससे पहले जून में एक निदेशक की पत्नी वैज्ञानिक (एफ) टी चंद्रा बानु की सेवाएं समाप्त की गई थी। डीआरडीओ ने अधिकारिक तौर पर सेवाएं समाप्त करने की पुष्टि की। डीआरडीओ में वैज्ञानिकों की नियुक्तियों में वरिष्ठ अधिकारियों की ओर से अपनी बेटी, पत्नी और रिश्तेदारों को तरजीह देने और इसके लिए नियमों को दरकिनार करने का खुलासा नवंबर 2013 में सेंट्रल विजलेंस कमीशन ने किया था। सीवीसी की रिपोर्ट में तीन महिला वैज्ञानिकों की नियुक्ति में अपनाई प्रक्रिया की जांच की गई, जिनके रिश्तेदार पहले से डीआरडीओ में वरिष्ठ पदों पर तैनात थे। –
-
रक्षा संस्थान में मानकों में हेराफेरी कर हुई नियुक्ति का मामला
-
2004 में हुई थी भर्ती, पिता संस्थान में उच्च पद से हैं रिटायर
-
चार माह पूर्व भी एक महिला वैज्ञानिक की नियुक्ति हुई थी निरस्त
-
सीवीसी की रिपोर्ट में नियुक्तियों में फर्जीवाड़े का हुआ था खुलासा
जून 2014 में डीआरडीओ ने एक निदेशक स्तर के अधिकारी की पत्नी वैज्ञानिक (एफ) टी चंद्रा बानु की सेवाएं समाप्त की थी। उम्र, शैक्षणिक योग्यता, अनुभव के नियमों में रियायत देकर बानु को वर्ष 2008 में साइंटिस्ट एफ पद पर नियुक्ति दी गई थी। अब संस्थान से वरिष्ठ पद से रिटायर हुए वैज्ञानिक की बेटी स्वाति श्रीवास्तव की सेवाएं समाप्त कर दी गई है। वर्ष 2004 में जिस विषय के वैज्ञानिक की तैनाती होनी थी उसमें हेरफेर कर जो डिग्री स्वाति के पास थी उसी के आधार पर नियुक्ति दी गई। अभी मामले में कुछ और वरिष्ठ वैज्ञानिकों के रिश्तेदारों पर कार्रवाई हो सकती है। डीआरडीओ के प्रवक्ता डा. रवि गुप्ता ने बताया कि वैज्ञानिक स्वाति श्रीवास्तव की नियुक्ति समाप्त कर दी है। हालांकि उन्होंने हटाए जाने के कारण स्पष्ट नहीं किए।
सीबीआई जांच की हो चुकी है सिफारिश ः डीआरडीओ में वैज्ञानिकों की भर्ती में धांधली पर तत्कालीन रक्षा मंत्री एके एंटनी ने नवंबर 2013 में सीबीआई जांच की सिफारिश की थी। सीवीओ की जांच रिपोर्ट के बाद डीआरडीओ में रिक्रूटमेंट एसेसमेंट सेंटर (आरएसी) के माध्यम होने वाली भर्ती पर सवाल खड़े हो गए हैं। इस रिपोर्ट को मंत्रालय को सौंप दिया गया है, जिसके बाद सीबीआई जांच के आदेश रक्षा मंत्री ने दिए हैं। मामले में डीआरडीओ के दो पूर्व प्रमुख सहित कुछ वरिष्ठ वैज्ञानिकों पर चहेतों को नियुक्ति देने में नियमों को दरकिनार करने का आरोप है।
Leave a Reply