Thu, 29 Aug 2019 08:20 PM (IST) jagran.com
गाजियाबाद, जेएनएन। सेना को चीन में बने डोंगल (इंटरनेट के लिए इस्तेमाल होने वाला उपकरण) सप्लाई करने के आरोप में सीबीआइ ने भारत इलेक्टि्रकल्स लिमिटेड (BEL) की पूर्व डिप्टी मैनेजर मधु शर्मा को दिल्ली में गिरफ्तार कर लिया। सीबीआइ कोर्ट ने चार सितंबर तक मधु को न्यायिक हिरासत में भेज दिया। इस मामले में सीबीआइ कोर्ट ने चार आरोपितों के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया था।
सीबीआइ के लोक अभियोजन अधिकारी हरिमोहन ने अदालत को बताया कि 2012-13 में सेना ने BEL को पहाड़ी क्षेत्र के लिए हाई फ्रीक्वेंसी वाले एक हजार डोंगल की सप्लाई का ऑर्डर दिया था। सेना के तमाम उपकरण की सप्लाई भेल से होती है। BEL कुछ उपकरण बाहरी कंपनियों से बनवाती है। क्वालिटी चेक करने के बाद उसे सेना को सप्लाई की जाती है।
जांच में सामने आया था घोटाला
कंपनी के तत्कालीन अधिकारियों और डिप्टी मैनेजर मधु शर्मा ने चीन में बना डोंगल दो कंपनियों से लेकर सेना को सप्लाई कर दिया। 2015 में BEL के ही एक अधिकारी ने मामले की जांच की तो पता चला कि सेना को घटिया किस्म के डोंगल की सप्लाई करते हुए निजी लाभ कमाया गया है। विभागीय जांच के बाद अधिकारी ने सीबीआइ जांच की सिफारिश की।
सीबीआइ ने 26 जून 2015 को रिपोर्ट दर्ज करने के बाद जांच की तो लगभग 54 लाख रुपये का घोटाला सामने आया। मामले में मधु शर्मा सहित चार के अलावा डोंगल सप्लाई करनेवाली दो कंपनियों को आरोपित माना। इस मामले में सीबीआइ ने 28 जून को चार्जशीट अदालत में पेश की। सीबीआइ टीम ने छापा मारते हुए दिल्ली से मधु शर्मा को गिरफ्तार गुरुवार शाम अदालत में पेश किया। अदालत ने सुनवाई के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।
Leave a Reply