Dainik Jagran
Mon, 18 Nov 2013 05:46 AM
नई दिल्ली। रक्षा मंत्री एके एंटनी ने रक्षा अनुसंधान विकास संगठन (डीआरडीओ) में हुए भर्ती घोटाले की सीबीआइ से जांच कराने की सिफारिश की है। इस घोटाले में डीआरडीओ के दो पूर्व प्रमुखों समेत कई अधिकारी जांच के घेरे में हैं। केंद्रीय सतर्कता आयोग (सीवीसी) ने इस घोटाले का पर्दाफाश किया था और डीआरडीओ के दो पूर्व प्रमुखों के अलावा संगठन के चीफ कंट्रोलर के खिलाफ जांच की सिफारिश की थी।
मामला सामने आने के बाद रक्षा मंत्रालय का सर्तकता विभाग पिछले एक साल से इसकी जांच कर रहा था। आरोप है कि नियमों को ताक पर रखकर डीआरडीओ में शीर्ष पदों पर बैठे लोगों के रिश्तेदारों को नौकरी दी गई। इस साल मई में निर्धारित प्रक्रिया पूरी किए बिना की गई नियुक्ति के लिए डीआरडीओ के निदेशक रैंक के एक अधिकारी को उनकी सेवानिवृत्ति से महज कुछ घंटे पहले निलंबित कर दिया गया था।
भर्ती घोटाले में डीआरडीओ के शीर्ष अधिकारियों के अलावा अन्य अधिकारी भी जांच दायरे में हैं। खुद की बेटी की भर्ती को लेकर एक वैज्ञानिक को भी निलंबित किया जा चुका है। संगठन में वैज्ञानिकों की नियुक्ति और पदोन्नति देखने वाले एक अधिकारी को भी निलंबित कर दिया गया है।
It is very good news our CVC & CBI working for poor taxpayer. DRDO very famous and expert in corruption & corruption scam.