आदरणीय श्री योगी आदित्यनाथ जी दिनांक 30 जून 2019
मुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश
विषय: सदर थाना, आगरा में प्राथमिक सूचना पंजीकृत नहीं करने की जानकारी व निर्देश हेतु .
श्रीमान. आगरा की महत्वपूर्ण डीआरडीओ रक्षा संस्थान ए डी आर डी ई में, पिछले शुक्रवार दिनांक 28 जून 2019 को एक वैज्ञानिक श्री आदर्श वीर ने ड्यूटी के समय संस्थान परिसर में बीपीएमएस यूनियन लीडर, क्लास 3 कर्मचारी पर जान लेवा हमला किया । इस हमले में एक अन्य वैज्ञानिक श्री बंसल ने भी उनका साथ दिया । घटना की सूचना रक्षा संस्थान के सुरक्षा अधिकारी कर्नल व अन्य कर्मचारियों द्वारा 100 नंबर पर दी गई और पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और पुलिस कांस्टेबल 1828 श्री जानकी नंदन ने आहत भारतीय मजदूर संघ नेता को जिला अस्पताल आगरा ले गया जहां आहत श्री कृष्णकांत दुबे की जांच की गयी और डॉकटर द्वारा उनके सिर में 5 टाँके लगवाए गए और पाया कि गंभीर चोट भी आंख के पास है। मेडिकल रिपोर्ट की कॉपी और घायल व्यक्ति की फोटो के साथ संलग्न है।
सदर पुलिस थाने में घटना की रिपोर्ट के लिए रक्षा संस्थान कर्मी श्री कृष्णकांत दुबे को ले गए, लेकिन निदेशक और उनके पुलिस मित्र के दबाव में उन्होंने शिकायत दर्ज नहीं की। शिकायत की प्रति संलग्न है
सदर थाना, आगरा में प्राथमिक सूचना पंजीकृत नहीं करने पर श्री कृष्णकांत दुबे ने ऑनलाइन पोर्टल में भी शिकायत दर्ज कर दी और शिकायत संख्या 31621046071800005 दिनांक 29 जून 2019 है (शिकायत की प्रति संलग्न है ।)
आदरणीय योगी जी यह विश्वास करना कठिन है कि इस तरह की महत्वपूर्ण रक्षा प्रयोगशाला में कार्य संस्कृति अपने निचले स्तर पर पहुंच गई है, भारत की जनता इस तरह के निदेशक से रक्षा अनुसंधान कार्यो की उम्मीद कैसे कर सकते हैं। इसलिए, इस वरिष्ठ कार्यकर्ता को सुरक्षा देने और न्याय देने के लिए यह विनम्र अनुरोध है कि वे पुलिस को निर्देश दें कि वे इस घटना दर्ज करें और निदेशक और उसके तथाकथित पुलिस अधिकारी मित्र के दबाव में काम न करते हुए उचित जांच कर सही आख्या प्रस्तुत करे ।
धन्यवाद
प्रभु डंडरियाल
रक्षा क्षेत्र में व्याप्त भ्रष्टाचार और भाई-भतीजावाद के खिलाफ समर्पित वरिष्ठ नागरिक
21- सुंदरवाला, रायपुर, देहरादून- 218008
9411114879 ,prabhudoon@gmail.com , www.corruptionindrdo.com
संलग्न
- लहू लुहान चोटिल श्री कृष्ण कान्त दुबे भारतीय मजदूर संघ, वरिष्ठ कार्यकर्ता
- मेडिकल रिपोर्ट की कॉपी
- शिकायत की प्रति
- ऑनलाइन पोर्टलशिकायत संख्या 31621046071800005 दिनांक 29 जून 2019 है
- डीआरडीओ रक्षा संस्थान ए डी आर डी ई के संस्थान कर्मी श्री कृष्ण कान्त दुबे को न्याय दिलाने व संस्थान में व्याप्त अराजकता को खत्म करने के लिए धरने पर
A Positive Person says
Dear Prabhu
Do you check any kind of facts before sending such kind of complaints to higher authorities?
this person himself who is portraying himself as a victim is a basically gunda in office. He does no work and enjoy government money like a parasite and creates anarchy in office. He motivated a few youngster staff members to help him. He and his more than 20 members mob attacked the officer. Luckily the officer himself was physically so strong and survived. the kind of attack was just looking like some gundas in college or on road. a clear case of mob lynching. And you don’t verify the facts before submission.
Prabhu says
Ask your Director the matter is two months old and incompetent head not able to defuse the situation, so don’t singlize 28th June incident you want to put the all acts and misdeed of …….. so every one know the truth behind. you people not take it as scientists diginty it is the complex behavior and complex of indiviual, so pull your seat and enjoy the task assigned you if you are interested to contribute for national impotance work, not waste your time for this shity buisness, you are using gundas for your collegues, it means a lot in respect of R&D spirit,pure amature mentality.Hope only age can teach you it is a matter of time.
regards