देहरादून।डील संस्थानमें तकनीकी अधिकारी द्वारा सहायक निदेशक पर लगाए गए उत्पीड़न और जातिसूचक शब्दों से अपमानित करने के आरोप के मामले में पुलिस ने दोनों पक्षों के बयान दर्ज जांच रिपोर्ट तैयार कर ली है।
डील संस्थान रायपुर के तकनीकी अधिकारी जगदीश की शिकायती पत्र की रायपुर थाने के दारोगा ब्रजपाल सिंह द्वारा जांच पड़ताल की।दोनों पक्षों के बयान दर्ज कराने के बाद दारोगा ने अपनी रिपोर्ट लगा दी है।कल तक यह रिपोर्ट एसएसपी को दे दी जाएगी। हालां कि दारोगा का कहना है कि जांच तथ्यों के आधार पर की गई है।विभागीय स्तर से भी इस बारे में जानकारी जुटाई गई है।
DRDO Scientist was expert in corruption and deny all DOPT order notification they are deny RTI act and not provide ACR/APER copy to employee because ACR & APER was father’s property of SA to RM & other all DRDO lab director who was working behind the government rule they are expert chor