Updated on: Wed, 04 Dec 2013 09:40 AM (IST)
नई दुनिया, ग्वालियर। शोध छात्रा के यौन उत्पीड़न में फंसे रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (डीआरडीओ) के वैज्ञानिक प्रभात गर्ग ने मंगलवार को पुलिस के समक्ष समर्पण कर दिया। कोर्ट ने उन्हें दो दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया।
2010 -2011 के दौरान डीआरडीओ में शोध करने आई कर्नाटक की एक छात्रा ने 30 नवंबर को वैज्ञानिक के खिलाफ यौन उत्पीड़न की शिकायत दर्ज कराई थी।
वैज्ञानिक प्रभात गर्ग ने पुलिस को बताया कि वह निर्दोष हैं और साजिश के तहत उन्हें फंसाया जा रहा है, जबकि छात्रा ने आरोप लगाए हैं कि वैज्ञानिक ने शोध पूरा न कराने की धमकी देकर उसके साथ छेड़छाड़ की और प्रेम संबंध बनाने का दबाव डाला।
शोध की अहमियत को देखते हुए उस दौरान वह शांत रही। लेकिन जब छात्रा को शादी के बाद भी वैज्ञानिक एसएमएस भेजकर परेशान करने लगा तो उसने विश्वविद्यालय थाने में शिकायत दर्ज करा दी। इसके बाद गर्ग गायब हो गए थे लेकिन परिजनों पर बढ़ते दबाव की वजह से उन्होंने समर्पण कर दिया।
VC says
To,
Dear SA to RM,
Please send one charge sheet as per CCS Rule 14 to your sexy scientist Mr.Prabhat Garg. he was practice to sexual harassment to one lady. equal rule for all, not Different Rule Different Organization (DRDO).