भाषा | Dec 1, 2013, 08.17PM IST
ग्वालियर
डिफेंस रिसर्च ऐंड डिवेलपमेंट इस्टैब्लिशमेंट (डीआरडीई) के एक साइंटिस्ट पर एक छात्रा ने छेड़छाड़ का आरोप लगाया है। छात्रा द्वारा शनिवार को पुलिस में की गई शिकायत के मुताबिक 2010-11 के दौरान प्रॉजेक्ट कार्य के दौरान साइंटिस्ट ने उससे छेड़छाड़ की थी।
पुलिस में दर्ज की गई शिकायत में पीड़िता ने कहा है कि वह 2010-11 में डीआरडीई में प्रॉजेक्ट वर्क करने आई थी और साइंटिस्ट प्रभात गर्ग की गाइडेंस में अपना काम कर रही थी। इसी दौरान गर्ग ने उससे छेड़छाड़ शुरू कर दी और शारीरिक संबंध कायम करने का दबाव बनाने लगा। अपना भविष्य खराब होने के डर से वह लगभग दो साल तक सब सहती रही। पीड़िता ने अपनी शिकायत में कहा है कि दबाव बढ़ने पर उसने प्रॉजेक्ट वर्क अधूरा छोड़कर शादी कर ली और कर्नाटक के हासन में रहने लगी।
पीड़िता ने कहा है कि आरोपी साइंटिस्ट ने वहां भी उसका पीछा नहीं छोड़ा और चिट्ठी के जरिए संबंध बनाने के लिए धमकाते हुए ब्लैकमेल करने की कोशिश की। साइंटिस्ट की इस हरकत से परेशान होकर उसने इसकी जानकारी अपने पति को दी।
पीड़िता ने कहा, ‘यही वजह है कि मैं अपने पति के साथ ग्वालियर आकर पुलिस में शिकायत दर्ज करा रही हूं।’
ग्वालियर रेंज के आईजी आदर्श कटियार ने शनिवार को कहा कि यूनिवर्सिटी पुलिस थाना ने पीड़िता की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोपी साइंटिस्ट गर्ग के घर पर नहीं मिलने पर उसे नोटिस भेजा गया है।
Mostly DRDO Scientist done this type of dirty work. mostly drdo expert in corruption, fabrication, cheating, fake document, murder, rapist was available in Top Organization in India name was DRDO.