Mon, 23 Jun 2014 00:50:57 – Rajasthan Patrika
हैदराबाद। आंध्र प्रदेश के हैदराबाद में एक बदमाश ने रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) के वरिष्ठ वैज्ञानिक आर के सत्पथी को रविवार को चाकू मार कर घायल कर दिया।
पुलिस ने बताया कि डा. सत्पथी क्षेत्रीय निदेशकों के सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए शनिवार को यहां आए हुए थे। वह सुबह अपने परिजन और कुछ सहयोगियों के साथ ओल्ड सिटी स्थित चारमीनार घुमने गए।
इस दौरान एक बदमाश ने डा. सत्पथी और उनके एक सहयोगी का मोबाइल फोन छीन लिया। डा. सत्पथी ने बदमाश का पीछा किया। इस बीच मौका पाकर बदमाश ने उन्हें चाकू मार दिया।
डा. सत्पथी को तत्काल अपोलो अस्पताल ले गया गया, जहां उनकी हालत स्थिर बनी हुई है। डीआरडीओ के सूत्रों के अनुसार डा.सत्पथी कोरपुट में रिजनलसेन्टर फॉर मिलिट्री एयरवर्थिनेस (आरसीएमए) के क्षेत्रीय निदेशक हैं।
Leave a Reply