अमर उजाला ब्यूरो Feb 1, 2015 Page 15
देहरादून। रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) की रक्षा इलेक्ट्रॉनिक अनुप्रयोग प्रयोगशाला (डील) में हुए अग्निकांड पर रक्षा मंत्री मनोहर परिकर ने अधिकारियों से जवाब तलब किया है। अग्निकांड में संस्थान के रिकार्ड सहित एक महत्वपूर्ण टेस्ट लैब को नुकसान पहुंचा था। इसकी जांच लैब निदेशक आरसी अग्रवाल ने करवाई थी। आग लगने की वजहाें को लेकर भाजपा नेता रविंद्र जुगरान ने रक्षा मंत्री को पत्र लिखकर कई सवाल खड़े किए थे। परिकर की ओर से लैब निदेशक को लिखे पत्र में जुगरान के पत्र का संज्ञान लिया गया है।
डील में बीती चार जनवरी को आगजनी से एक लैब से भारी नुकसान हुआ था। आग से संस्थान की इलेक्ट्रोमेग्नेटिक इंटरफेरेंस इलेक्ट्रोमेग्नेटिक कंपेटिबिलिटी ईएमआइईएमसी टेस्टिंग लैब को भारी क्षति पहुंची थी। इसके अलावा आग की चपेट में लेबर रिकार्ड, कोऑपरेटिव सोसायटी व एनुअल मेंटेनेंस कॉन्ट्रेक्ट रूम जलकर खाक हो गए थे। अग्निकांड के लिए निदेशक डील आरसी अग्रवाल ने वैज्ञानिक डा. वीके दत्ता के अधीन चार सदस्यीय जांच कमेटी गठित की थी। जांच कमेटी ने 9 जनवरी को जांच पूरी कर डीआरडीओ मुख्यालय को रिपोर्ट भेज दी। रक्षा मंत्री के पत्र से लैब प्रबंधन में हलचल मची हुई है।
•जुगरान ने रक्षा मंत्री को पत्र लिख किए थे सवाल खड़े
मैंने रक्षा मंत्री को डील में लगी आग के बाद पत्र लिखकर जांच की मांग उठाई थी। आज के दौर में सामान्य इमारतों, सिनेमा हॉल, शापिंग माल आदि में भी फायर अलार्म और धुआं उठने पर खुद पानी संचालित करने वाले उपकरण लगे हैं तो सामरिक महत्व की लैब में ऐसी व्यवस्थाएं क्यों नहीं हैं। यह न केवल डील बल्कि अन्य संस्थानों के लिए अहम मुद्दा है। – रविंद्र जुगरान, भाजपा नेता
Rule says
Where is government CCS Counduct rule.
jay says
Government property loss recover from Director’s monthly payment and send one charge sheet him