देहरादून। रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) की रक्षा इलेक्ट्रोनिक अनुप्रयोग प्रयोगशाला (डील) में हुए अग्निकांड की जांच नए सिरे से होगी। अग्नि, विस्फोटक तथा पर्यावरण सुरक्षा केंद्र (सीफीस) तिमरपुर को यह जिम्मा सौंपा है। डीआरडीओ की लैब सीफीस के तीन सदस्यीय जांच दल में वैज्ञानिक राजीव नारंग, एनके जैन और वीके शर्मा डील पहुंच चुके हैं। ये विशेषज्ञ अग्निकांड के असल कारणों का पता लगाकर रक्षा मंत्रालय को रिपोर्ट सौपेंगे। बीती चार जनवरी को हुए अग्निकांड से संस्थान की इलेक्ट्रोमैग्नेटिक इंटरफेरेंस इलेक्ट्रोमैग्नेटिक कंपेटिबिलिटी (ईएमआईईएमसी) टेस्टिंग लैब को भारी क्षति पहुंची थी। इसके अलावा लेबर रिकार्ड, कोऑपरेटिव सोसायटी व एनुअल मेंटिनेंस कान्ट्रेक्ट रूम खाक हो गए थे।
निदेशक डील आरसी अग्रवाल ने वैज्ञानिक डा.वीके दत्ता के अधीन चार सदस्यीय जांच कमेटी बनाई थी। 9 जनवरी को डा.दत्ता ने डीआरडीओ मुख्यालय को रिपोर्ट भेज दी। रिपोर्ट के बाद किसी भी अधिकारी के खिलाफ अभी तक जिम्मेदारी सुनिश्चित नहीं की गई है। ब्यूरो
Leave a Reply