न्यूज डेस्क, अमर उजाला, गाजियाबाद Updated Fri, 30 Aug 2019 02:11 AM IST
सीबीआई की गाजियाबाद ब्रांच टीम ने गुरुवार को दिल्ली में छापामारी कर साहिबाबाद स्थित भारत इलेक्ट्रानिक लिमिटेड (भेल) की पूर्व डिप्टी मैनेजर को गिरफ्तार किया है। सीबीआई ने उसे डोंगल की खरीददारी में हुई धोखाधड़ी के मामले में गिरफ्तार कर विशेष न्यायाधीश जगदीश प्रसाद की अदालत में पेश किया, जहां से उसे चार सितंबर तक के लिए न्यायिक हिरासत में डासना जेल भेज दिया गया।
सीबीआई इंस्पेक्टर नरेंद्र सिंह, एएसआई वीर सिंह की टीम ने दोपहर के समय दिल्ली के आईपी एक्सटेंशन स्थित मौर्या अपार्टमेंट में छापा मारकर भेल की पूर्व डिप्टी मैनेजर मधु शर्मा को गिरफ्तार किया। आरोप है कि भेल के पूर्व सीनियर डीजीएम सुभाष चंद अग्रवाल, डिप्टी मैनेजर मधु शर्मा ने एक्सीजेंट सॉल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के डायरेक्टर अजय कुमार आचार्य और बर्नाली बरिक की फर्म को 2012 में टेंडर दिया था।
यह टेंडर इंडियन आर्मी की 15 कोर में लगने वाले इलेक्ट्रानिक डोंगल के 1000 पीस खरीदने के लिए दिया गया था। आरोप है कि फर्म की ओर से नकली और चाइनीज डोंगल की सप्लाई भेल को दी गई, जिससे भेल को 54 लाख 50 हजार रुपये का नुकसान हुआ। भेल के अधिकारियों ने निजी फर्म के बिल को पास कर उन्हें भुगतान भी कर दिया। इस मामले में सीबीआई को सूत्रों से जानकारी मिली, जिसके बाद 26 जून 2015 को चारों आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई।
इस बीच सीबीआई ने पूरी जांच की और जांच के बाद 28 जून 2019 को चार्जशीट अदालत में पेश की। अदालत ने चारों आरोपियों के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किए थे। ऐसे में अब अदालत ने केस में पहली आरोपी को गिरफ्तार किया है। साथ ही फरार आरोपियों की तलाश में दबिश दी जा रही है।
Leave a Reply